scorecardresearch
 
Advertisement

Central Vista project पर कांग्रेस ने की भ्रम फैलाने की कोशिश, बोले बीजेपी प्रवक्ता

Central Vista project पर कांग्रेस ने की भ्रम फैलाने की कोशिश, बोले बीजेपी प्रवक्ता

कोरोना के समय में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को जारी रखने के फैसले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने मुहर लगा दी है. हाई कोर्ट ने इसके खिलाफ जारी याचिका को दुर्भावना से प्रेरित बताकर खारिज कर दिया है. लेकिन कोर्ट के फैसले के बावजूद सेंट्रल विस्टा पर कांग्रेस ने रुख नहीं बदला है. कांग्रेस इसे कोरोना काल में पैसों की बर्बादी कह रही है. कांग्रेस की दलील है कि प्रोजेक्ट में लगने वाले पैसों से कोरोना काल में वैक्सीन लगवाई जा सकती है। तो उधर दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद BJP हमलावर है। BJP के मुताबिक सेंट्रल विस्टा के खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा था. दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद सेंट्रल विस्टा पर क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता, देखिए.

In a major development, the Delhi High Court on Monday, May 31, dismissed a petition seeking a halt on the ongoing construction of the Central Vista project in Delhi amidst the coronavirus pandemic. Even after Delhi High Court's decision, the Congress party has not changed its stand on the Central Vista project. Congress has been attacking the government over Central Vista project, accusing it of wasting public money during the COVID-19 pandemic. After Delhi High Court allowed construction work on the project to continue, here's what BJP spokesperson said. Watch video.

Advertisement
Advertisement