scorecardresearch
 
Advertisement

सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जा करने के पीछे क्या है गोरखधंधा, जान‍िए

सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जा करने के पीछे क्या है गोरखधंधा, जान‍िए

उत्तराखंड में अब तक ऐसी एक हज़ार से ज्यादा मज़ारों को चिन्हित किया जा चुका है जो वन विभाग या सरकार की दूसरी ज़मीनों पर अवैध कब्जा करके बनाई गई हैं और इनमें से अब तक 102 मज़ारों को सरकार द्वारा ध्वस्त किया भी जा चुका है. इन मज़ारों की जांच की गई तो ये पता चला कि इन मज़ारों में कब्र में मृत व्यक्ति के अवशेष नहीं हैं.

So far in Uttarakhand, more than one thousand shrines have been identified which were built by illegal encroachment. 102 tombs have been demolished by the government and it was found that there are no remains of the dead person in the tombs.

Advertisement
Advertisement