लखनऊ में एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. ATS और यूपी पुलिस की टीम ने अलकायदा से जुड़े रियाज और सिराज नाम के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में सीरियल ब्लास्ट की साजिश थी. लखनऊ के काकोरी इलाके में ATS ने ये कामयाबी हासिल की है. आतंकियों के पास से 2 प्रेशर कुकर बम और कुछ अन्य सामन भी बरामद हुए हैं. जानकारी ये भी मिली है कि गिरफ्तार आतंकियों को पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर से दोनों को कमांड दिया जा रहा था। आतंकियों का हैंडलर उमर अल मंदी बताया जा रहा है. देखें वीडियो.
A big terrorist conspiracy has been exposed in Lucknow. The team of ATS and UP Police has arrested two terrorists named Riyaz and Siraj associated with Al Qaeda. According to the information, there was a conspiracy of serial blasts in many cities of UP including Lucknow. Watch video.