scorecardresearch
 
Advertisement

अजीत डोभाल को मारने की साजिश! जैश के आतंकी के पास से मिला उनके दफ्तर का वीडियो

अजीत डोभाल को मारने की साजिश! जैश के आतंकी के पास से मिला उनके दफ्तर का वीडियो

देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आतंकियों के निशाने पर हैं. जैश के आतंकी के पास से डोभाल के दफ्तर के रेकी का वीडियो मिला है. एनएसए अजीत डोभाल की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. उनके दफ्तर की रेकी का वीडियो मिलने के बाद सुरक्षा सख्त कर दी गई है. जैश के आतंकी के पास से डोभाल के दफ्तर के रेकी का वीडियो मिला है. इस वीडियो को आतंकी ने पाकिस्तानी हैंडलर को भेजा है. देखें ये वीडियो.

A security dragnet has been placed at the office and residence of National Security Adviser (NSA) Ajit Doval after a disclosure by an arrested Jaish-e-Mohammed (JeM) terrorist. Interrogation revealed that he had conducted reconnaissance at Sardar Patel Bhawan and other high-value targets in New Delhi, based on instructions of his Pakistan based handler. Watch Video.

Advertisement
Advertisement