देश आज संविधान दिवस भी मना रहा है. वहीं, मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले की आज 13वीं वर्षगांठ है. संविधान दिवस के मौके पर संसद में विशेष कार्यक्रम हुआ. इसमें देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र के लिए खतरा है. भ्रष्टाचार पर पीएम ने प्रहार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को समाज में प्रतिष्ठा दिलाने का चलन भी लोकतंत्र के ताने बाने को नुकसान पहुंचा रहा है. सुनिए किस तरह से पीएम ने इन पार्टियों और सियासी परिवारों पर प्रहार किए.
In a jibe at the Congress and other Opposition parties, Prime Minister Narendra Modi has dubbed dynasty politics a threat to democracy. "Party for the family, by the family...do I need to say more? Watch video.