scorecardresearch
 
Advertisement

बापू को नमन, मुंबई हमले का जिक्र...देखें संविधान दिवस पर क्या बोले PM Narendra Modi

बापू को नमन, मुंबई हमले का जिक्र...देखें संविधान दिवस पर क्या बोले PM Narendra Modi

संविधान दिवस के मौके पर आज नई दिल्ली में सरकार ने कार्यक्रम आयोजित किए हैं. पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर नमन किया. उन्होंने कहा कि इस संविधान दिवस को इसलिए भी मनाना चाहिए क्योंकि हमारा रास्ता सही है या नहीं है, इसका मूल्यांकन हो सके. हमारा संविधान सिर्फ अनेक धाराओं का संग्रह नहीं, हमारा संविधान सहस्त्रों वर्ष की महान परंपरा, अखंड धारा उस धारा की आधुनिक अभिव्यक्ति है. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रहित सबसे ऊपर था तभी संविधान का निर्माण हो पाया. देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

Speaking at the Central Hall of Parliament on the occasion of Constitution Day, Prime Minister Narendra Modi said it is not good for a healthy democracy 'if a party is run by one family for many generations'.

Advertisement
Advertisement