भारतीय संविधान में अब तक 106 संशोधन हुए हैं. इंदिरा गांधी के कार्यकाल में सबसे ज्यादा 28 संशोधन हुए, जिनमें अधिकांश आपातकाल के दौरान किए गए. नेहरू ने 17, राजीव गांधी ने 10, वाजपेयी ने 14, और मोदी सरकार ने अब तक 8 संशोधन किए हैं. 42वां संशोधन, जिसे 'मिनी संविधान' कहा जाता है, ने भारतीय लोकतंत्र के चेहरे को बदल दिया. इसने राष्ट्रपति, संसद और न्यायपालिका की शक्तियों में बड़े बदलाव किए और संविधान की प्रस्तावना में 'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द जोड़े.