BJP MLA Prophet Remark: तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी.राजा सिंह के वीडियो पर बवाल मच गया है. कल देर रात को हैदराबाद के विभिन्न थानों के बाहर बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हो गए. राजा सिंह के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगाते हए बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी की मांग की. राजा सिंह ने पैंगबर को लेकर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की.
Ruckus over the video of T. Raja Singh, BJP MLA from Telangana. Late last night, a large number of people from the Muslim community gathered outside various police stations in Hyderabad to protest. Watch this video to know more.