द्रौपदी मुर्मू जब से भारत की राष्ट्रपति बनी हैं, तब से लगातार उनके रंग-रूप को लेकर विपक्षी नेता मज़ाक़ बनाते रहते हैं. और ऐसी ही एक टिप्पणी हाल ही में पश्चिम बंगाल की सरकार में मंत्री अखिल गिरी ने की है. जिसमें उन्होंने एक रैली के दौरान लोगों से ये पूछा कि उन्होंने भारत की राष्ट्रपति का चेहरा कभी देखा है. यानी उन्होंने एक तरह से खुलेआम लोगों के बीच देश की राष्ट्रपति के रंग रूप का मज़ाक बनाया और उनका अपमान करने भी कोशिश की.
Ever since Draupadi Murmu became the President of India, opposition leaders constantly make fun of her appearance. And one such comment has been made recently by Akhil Giri, a minister in the government of West Bengal. Watch this video to know more.