महाराष्ट्र में आये सियासी तूफान का शोर दिल्ली तक पहुंच चुका है. शरद पवार ने आज दोबारा प्रेस कांफ्रेंस करके साफ कह दिया है कि अनिल देशमुख इस्तीफा नहीं देंगे और पूर्व कमिश्नर परमबीर के सारे आरोप बेबुनियाद हैं लेकिन 15 फरवरी को देशमुख के अस्पताल में भर्ती होने के सवाल पर विवाद गहरा गया. पवार का कहना है कि इस तारीख को देशमुख अस्पताल में भर्ती थे तो बीजेपी ने वीडियो जारी करके दावा किया कि 15 को देशमुख प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे.
The political storm that started in Maharashtra has reached Delhi now. Sharad Pawar has stated that Anil Deshmukh will not resign and all the allegations of former commissioner Parambir are baseless. But the question of whether Deshmukh was in the hospital on February 15 or not, is still unanswered.