scorecardresearch
 
Advertisement

सलमान खुर्शीद की Ayodhya पर आधारित किताब पर घमासान, जानें पूरा मामला

सलमान खुर्शीद की Ayodhya पर आधारित किताब पर घमासान, जानें पूरा मामला

सलमान खुर्शीद की किताब पर अब सियासी घमासान मच गया है. हिंदुत्व के अपमान पर बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी ने कहा कि हिंदुओं से नफरत करना कांग्रेस की विचारधारा है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी नफरत की राजनीति कर रही हैं. खुर्शीद की अयोध्या पर एक किताब से सियासी भूचाल आ गया है. सलमान ने किताब में हिंदुत्व को लेकर ISIS और बोको हरम के संदर्भ में कलम चलाकर आरोपों के तूफान खड़े कर दिए हैं. बीजेपी ने इसे हिंदुओं का अपमान करार देकर सीधे सोनिया राहुल से पूछा कि क्या खुर्शीद को पार्टी बाहर का रास्ता दिखाएगी? देखें ये खास रिपोर्ट.

There is a political ruckus over Salman Khurshid's book based on Ayodhya. BJP has opened a front against Congress over the insult of Hindutva. BJP spokesperson Gaurav Bhatia alleged that Sonia Gandhi is doing politics of hate. Khurshid has started the controversy by writing a reference to ISIS and Boko Haram regarding Hindutva. Watch this special report.

Advertisement
Advertisement