scorecardresearch
 
Advertisement

Conversion Case में मदरसों पर आंच, 400 मदरसे SIT के रडार पर

Conversion Case में मदरसों पर आंच, 400 मदरसे SIT के रडार पर

धर्मांतरण मामले में जांच की जद में सैकडों मदरसे आ गए हैं. विदेशों से फंडिंग में प्रवर्तन निदेशालय जल्द एक और मुक़दमा दर्ज कर सकता है. ये मुकदमा आजमगढ़ के उन मदरसों के खिलाफ है जिनमें फर्जी तरीके से नियुक्तियां की गई हैं. आजमगढ के इन मदरसों की संख्या 20 है पर एसआईटी के रडार पर आजमगढ़, मिर्ज़ापुर और आसपास के ज़िलों के 400 मदरसे हैं. ईडी ने एसआईटी के डीजी को एक पत्र लिखा है जिसमें अब तक की जांच और एफ़आईआर की कॉपी भी मांगी है. अल्पसंख्यक कल्याण अफसरों और मदरसा संचालकों ने मिली भगत करके थर्ड क्लास से पास लोगों को भी मदरसो में शिक्षक बना दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Hundreds of madrasas have come under the radar in the conversion case. The Enforcement Directorate may file another case in connection with foreign funding. Around 400 madrasas are on SIT radar in connection with the conversion case.

Advertisement
Advertisement