scorecardresearch
 
Advertisement

Coonoor Chopper Crash: पंचतत्व में विलीन हुए ब्रिगेडियर, जानें कैसे शख्सियत थे LS Lidder

Coonoor Chopper Crash: पंचतत्व में विलीन हुए ब्रिगेडियर, जानें कैसे शख्सियत थे LS Lidder

कुन्नूर में हुए चॉपर क्रैश हादसे में शहीद हुए ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर का अंतिम संस्कार आज दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में किया गया. अंतिम संस्कार से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, एनएसए अजित डोबाल समेत कई बड़ी हस्तियों ने ब्रिगेडियर लिड्डर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. ब्रिगेडियर लिड्डर का परिवार भी उनके अंतिम संस्कार के समय मौजूद था और उनके आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे. देश भर ने ब्रिगेडियर लिड्डर को नम आंखों से आखिरी विदाई दी. एक शख्सियत के रूप में लखविंदर सिंह बहुत ही हंसमुख थे. इनके परिवार के कई और लोग भी सेना में रहे हैं. देखें ये खास रिपोर्ट.

Brigadier Lakhwinder Singh Lidder was martyred in the chopper crash in Coonoor along with CDS General Bipin Rawat. LS Lidder was cremated today at Berar Square in Delhi Cantt. Defense Minister Rajnath Singh, Home Minister Amit Shah, NSA Ajit Doval paid tribute to Brigadier Lidder. The whole country bid farewell to Brigadier Lidder with moist eyes. Lakhwinder Singh was a very cheerful personality. Watch this special report.

Advertisement
Advertisement