देश में 24 घंटे में कोरोना से मौत का आंकड़ा भयावह, 4 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना ने ली जान. पिछले 24 घंटे में 84 हजार 332 नए कोरोना केस आए सामने. देश में अभी भी 10 लाख 80 हजार 690 कोरोना एक्टिव केस. अब तक 24 करोड़ 96 लाख 304 लोगों को लगाई गई वैक्सीन. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में 719 डॉक्टरों की गई जान, बिहार में 111, दिल्ली में 109 डॉक्टरों की गई जान. देखें 5 मिनट 25 खबरें.