राजस्थान के पाली में पुलिसवाले और सरकारी अफसर लोगों को समझा-समझाकर हार गए तो पाली की बैंड पार्टी ने लोगों को जागरुक करने का ये अभियान चलाया है. बाजे के साथ गीत गाते ये लोग कोरोना पर संदेश दे रहे हैं. और इस तरह के संदेश बेहद ज़रूरी है, क्योंकि पिछले 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना के जितने केस आए हैं, वो वाकई हैरान करने वाले हैं. देश में एक्टिव केस में भी 1.32 लाख की बढ़ोतरी दर्ज की गई. तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 9 लाख के पार पहुंचे हैं. देखें वीडियो.
In Rajasthan's Pali, a local Band Party started a campaign to make COVID-19 awareness. Singing songs with music, these people are giving a message on Corona. And this kind of message is very important, because the number of corona cases in country are increasing rapidly. Watch Video to know more.