scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Cases In Delhi: टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति पॉजिटिव, बच्चों को भी निशाना बना रहा वायरस

Corona Cases In Delhi: टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति पॉजिटिव, बच्चों को भी निशाना बना रहा वायरस

दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 25 फीसदी पहुंच गई है. यानी कोविड टेरस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति कोविड संक्रमित पाया जा रहा है. यहां पांच मई 2021 के बाद सबसे ज्यादा संक्रमण दर है. 15 मई 2021 के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. जानकारों का कहना है तीसरी लहर का पीक आना अभी बाकी है. दिल्ली में कोरोना छोटे बच्चों को भी अपना शिकार बनाने लगा है. दिल्ली सरकार के सरकारी अस्पताल चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में रोजना 4 से 5 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आ रहे. साथ ही 7 बच्चे अस्पताल में एडमिट भी है. उधर यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी फुल एक्शन में आ चुकी है और आज दिल्ली में बड़ी बैठक हुई है. देखें पूरी खबर.

The infection rate of corona in Delhi has reached 25 percent. That is, every fourth person who gets the Covid test is positive. This is the highest rate of infection after May 5, 2021. In Delhi, Corona has started infecting children. Every day 4 to 5 children are reported positive in Delhi's Children's Hospital. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement