scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में एक दिन में 395 लोगों की मौत, देखें Maharashtra का हाल

Delhi में एक दिन में 395 लोगों की मौत, देखें Maharashtra का हाल

देश में कोरोना के मामले के लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 66,159 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के चलते 771 लोगों की मौत हुई है. वहीं, राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 395 लोगों की मौत हुई है. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके अलावा राजधानी में 24235 संक्रमण के नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. सूबे में संक्रमण दर भी 32.82 प्रतिशत है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Delhi on Thursday recorded 395 deaths due to coronavirus, the highest since the pandemic began a year ago, and 24,235 cases with a positivity rate of 32.82 per cent. This was the eighth day in a row that Delhi has recorded over 300 deaths due to Covid-19. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement