scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के कोहराम के बीच नए केसों की रफ्तार धीमी , घटती टेस्टिंग वजह!

Corona के कोहराम के बीच नए केसों की रफ्तार धीमी , घटती टेस्टिंग वजह!

भारत में कोरोना वायरस की नई लहर ने तबाही मचा दी है. हर दिन कोरोना के मामले 3 लाख के पार जा रहे हैं, जिसके कारण एक्टिव केसों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. इस महासंकट के बीच एक राहत की खबर है कि मंगलवार को देश में कोरोना के मामलों में कुछ हदतक तक कमी आई है. बीते 24 घंटे में देश में 3.23 लाख कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले कुछ दिनों में कम आंकड़ा है. जबकि 2771 लोगों की मौत हुई है. कोरोना की धीमी रफ्तार के पीछे कम टेस्टिंग वजह हो सकती है. देखें ये रिपोर्ट.

In a slight drop in the coronavirus cases and deaths due to the infection, India on Tuesday registered over 3.23 lakh cases and 2,771 fatalities, pushing the caseload and death toll to 1.76 crore and 1.97 lakh, respectively. Watch the video for more information. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement