देश बहुत बड़े संकट से गुजर रहा है. लोगों पर जो बीत रही है, उसे बयान करना मुश्किल है. ऑक्सीजन का संकट सरकारों के कंट्रोल में नहीं आ रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन संकट पर केंद्र से जवाब मांगा है. दूसरा हफ्ता चल रहा है, जमीनी हालत अब भी नहीं बदले हैं. लोग अब भी अपनी की मौत का दंश झेल रहे हैं, अस्पतालों में अव्यवस्था के शिकार हो रहे हैं, ऑक्सीजन, दवाओं और वैक्सीन की कमी झेल रहे हैं. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.