दिल्ली में बेकाबू होती कोरोना की रफ्तार पर काबू पाने के लिए वीकेंड कर्फ्यू का एलान किया गया है. आज रात से ये बंदी लागू होगी. दिल्ली में आज रात से सोमवार सुबह तक मॉल, बाजार, जिम सब बंद रहेंगे, सिर्फ जरूरी सामान ही मिलेंगे. लोगों से अपील की गई है कि जरूरत न हो तो घरों में ही रहें. दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 16 हज़ार 699 नए मरीज मिले हैं, जबकि 112 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में हाल बेहाल है, उद्धव ठाकरे ने पीएम को चिट्ठी लिखकर मदद मांगी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal today announced a weekend curfew as the national capital sees a record surge in Covid infections. In Delhi, 16 thousand 699 new cases have been reported in past 24 hours. Watch the video for more information.