देश कोरोना की तीसरी लहर से जूझ रहा है और इस जंग के बीच अच्छी खबर ये है कि दिल्ली-मुंबई में केस लगातार कम हो रहे हैं. दिल्ली में 24 घटे में साढे बारह हजार नए केस सामने आए हैं. लगातार तीसरे दिन दिल्ली में नए केस में कमी आई है. मुंबई में भी 24 घंटे में नए केस 2 हजार से नीचे हैं. देश में भी कोरोना के आंकड़े घटने लगे हैं और ठीक होने वालों की संख्या बढ़ने लगी है. देश में 24 घंटे में 3,48,421 नए केस आए और 4205 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3,55,338 लोग कोरोना से ठीक हो गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
India recorded 3,48,421 fresh Covid-19 cases in the past 24 hours along with 4,205 deaths, the highest single-day toll so far. Though, Mumbai and Delhi have witnessed a dip in the fresh cases. Watch the video for more information.