scorecardresearch
 
Advertisement

शादी-जनाजा हो या प्रदर्शन, देखें हर जगह कैसे उड़ रहीं Corona नियमों की धज्जियां

शादी-जनाजा हो या प्रदर्शन, देखें हर जगह कैसे उड़ रहीं Corona नियमों की धज्जियां

कोरोना से देश में मौत का आंकड़ा तीन लाख के पार हो चुका है, वैक्सीन लगाई जा रही है. लेकिन लापरवाही के संक्रमण का इलाज क्या होगा ? कोरोना काल में उन लापरवाहियों के बारे में बात करना जरूरी है जो आम लोग शादी से लेकर मृत्यु के बाद तक के आयोजन में कर रहे हैं. हमने देखा है कि चुनावी रैलियां हुई हों या धार्मिक आयोजन, भीड़ जहां भी जुटी, संक्रमण वहीं से फैला, मरीज वहीं पर मिले. इस वीडियो में देखें कोरोना काल में लापरवाही की कुछ झलकियां.

Despite corona crisis in the country, people are violating covid norms. From weddings to last rites of the dead, people are violating corona guidelines. In this video, watch glimpses of violation of corona guidelines.

Advertisement
Advertisement