scorecardresearch
 
Advertisement

Oxygen की सप्लाई को लेकर मारामारी जारी! देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम

Oxygen की सप्लाई को लेकर मारामारी जारी! देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम

इस वक्त ऑक्सीजन के लिए हर जगह दौड़-भाग है. सबसे बड़ी चुनौती ये है कि ऑक्सीजन टैंकर्स का ट्रांसपोर्टेशन कैसे जल्द से जल्द हो. एयरफोर्स के विमान खाली टैंकर्स प्लांट तक एयरलिफ्ट करा रहे हैं तो संकट के बीच कुछ दिनों से सरकार ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी चलाई है. जो खाली टैंकर्स लेकर प्लांट तक जा रहे हैं और वहां से ऑक्सीजन भर कर अलग-अलग राज्यों में ला रहे हैं. पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में ऑक्सीजन सपोर्ट की ज़रूरत ज़्यादा पड़ रही है. जिन अस्पतालों को सरकार ट्रैक कर रही है, उन अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीज़ों में 54.5 प्रतिशत को ऑक्सीजन सपोर्ट की ज़रूरत पड़ रही है. ये पिछली बार से करीब साढ़े 13 प्रतिशत ज़्यादा है. 24 अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार 12 राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन की डिमांड पिछले 6 दिन में 18 फीसदी बढ़ गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

By air, by train and by road, India is scrambling to move large quantities of medical oxygen to hospitals in its capital New Delhi and other areas hit hard by a record surge of COVID-19. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement