scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh में बुलंदशहर और बरेली में भी खत्म किया गया Corona Curfew

Uttar Pradesh में बुलंदशहर और बरेली में भी खत्म किया गया Corona Curfew

दिल्ली के साथ साथ यूपी में भी कोरोना केस में लगातार कमी आती जा रही है. यूपी के 65 जिलों में पहले ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी, अब दो और जिलों में कोरोना कर्फ्यू खत्म कर दिया गया. बुलंदशहर और बरेली भी अब कोरोना कर्फ्यू से छूट है. यानि 67 जिलों में कोरोना कर्फ्यू से राहत मिल गई है. मुख्यमंत्री योगी ने भी कहा कि हालात अब तेजी से सुधर रहे है.

There is a slow decrease in corona cases in UP. The process of unlocking had already been started in 65 districts of UP, now unlocking has been started in two more districts. Bulandshahr and Bareilly are also now exempted from Corona curfew. Chief Minister Yogi said that the situation is improving rapidly now.

Advertisement
Advertisement