scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के गिरते ग्राफ के बाद कई राज्यों में कल से छूट, देखें कहां कौन सी शर्तें लागू

Corona के गिरते ग्राफ के बाद कई राज्यों में कल से छूट, देखें कहां कौन सी शर्तें लागू

दिल्ली में पाबंदियां धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं. कोरोना काल में इसकी अगली किश्त कल से शुरु हो रही है लेकिन कुछ शर्तों के साथ. उद्धव सरकार सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरु करने जा रही है. महाराष्ट्र में पाबंदी हटाने के लिए 5 लेवल बनाया गया है. दूसरी लहर के कहर के बाद यूपी में सीढ़ी दर सीढ़ी शुरु हुई अनलॉक की प्रक्रिया हफ्तेभर में करीब करीब पूरे प्रदेश तक पहुंच चुकी है. अब सिर्फ 4 ऐसे जिले बाकी हैं जहां रियायतों की किश्त पहुंचनी बाकी है. देखें अन्य राज्यों का हाल और कहां, कौन सी शर्तें हैं लागू.

Restrictions are slowly coming to an end in Delhi. The Uddhav government is also going to start the process of unlocking from Monday. 5 levels have been planned to remove restrictions in Maharashtra. After the havoc of the second wave, the process of unlocking has started in UP also. Watch this report.

Advertisement
Advertisement