एक बात याद रखें कि कोरोना वैक्सीन आने पर भी आपको टीका लगाया जाए, इसकी कोई गारंटी नहीं है. वैसे आपने कोरोना के संदर्भ में एक शब्द कई बार सुना होगा- हर्ड इम्युनिटी. भारत के वैज्ञानिक, वैक्सीन के जरिये इसी लक्ष्य को हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं. ये कैसे हासिल होगी? इसे समझने के लिए हर्ड इम्युनिटी की प्रक्रिया समझना जरूरी है. साथ ही कोरोना संक्रमण की चेन की इस समय भारत में क्या स्थिति है ये भी आपको बताते हैं. इसका पता R वैल्यू से चलता है. R रेट का मतलब है Reproductive Rate. यानी वायरस कितनी तेजी से एक शरीर से दूसरे शरीर में पहुंचता है.
R value of Covid-19 in India came down below 1 in December. The continuity of the R value to remain below 1 will define how well India has been able to control the virus. Know the present situation of Corona infection chain’s in India.