देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से कोरोना के आंकड़ें फिर से बढ़ने शुरू हो गए है. इसको देखते दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब से दिल्ली आने वाले लोगों को निगेटिव RT-PCR का रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा. इसके बाद ही इन राज्यों से आने वाले लोगों को दिल्ली में इंट्री दी जाएगी. दिल्ली सरकार का यह आदेश 26 फरवरी शुक्रवार की आधी रात से लेकर 15 मार्च दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा. देखें रिपोर्ट.