भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,594 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना ने पिछले चौबीस घंटे में पांच लोगों को अपना शिकार बनाया. कल यानी सोमवार समेत पिछले तीन दिनों के मुकाबले कोरोना के मामलों में बड़ी संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि सोमवार को कोरोना के 8,084 मामले सामने आए थे. इस बीच महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 4 मरीज मिले हैं. इस महामारी से जुड़े आंकड़ों को जानने के लिए देखिए Corona Update सईद अंसारी के साथ.