scorecardresearch
 
Advertisement

Corona News: आने वाले 10 दिन होंगे भारी, जनवरी के आखिर तक पीक पर होगा कोरोना

Corona News: आने वाले 10 दिन होंगे भारी, जनवरी के आखिर तक पीक पर होगा कोरोना

कोरोना की तीसरी लहर रफ्तार पकड़ रही है. ये तीसरी लहर पहले से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर रही है. अगले दो हफ्ते अगर सावधानी बरती गई तो मान के चलिए कि कोरोना के प्रहार से जरूर बच जाएंगे क्योंकि आने वाले 10 दिन कोरोना का विस्फोट होगा. जानकारों का यही मानना है और ऐसा इसलिए है क्योंकि कोविड के आंकड़े डरा रहे हैं. सबसे ज्यादा बुरी स्थिति तो महाराष्ट्र और दिल्ली की है. वैसे तो पूरे महाराष्ट्र पर कोविड का खतरा ज्यादा है, मगर मुंबई की स्थिति ज्यादा नाजुक हो रही है. भले ही तीसरी लहर का खतरा पहले की दोनों लहरों की अपेक्षा कम मारक हो, मगर संक्रमण तो संक्रमण है और कोरोना तो वैसे भी हर किसी के शरीर में अलग तरह से रिएक्ट कर रहा है. देखें पूरी रिपोर्ट.

The third wave of Corona is infecting more people than before. It is being speculated that there will be a Corona explosion in the coming 10 days. The worst situation will be in Maharashtra and Delhi. Even though the danger of the third wave is less lethal than the two previous waves, but it is still something to worry about. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement