फिर बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम, पेट्रोल प्रति लीटर 35 पैसे और डीजल 26 पैसे लीटर महंगा. टीएमसी ने उठाया महंगाई का मुद्दा, 24 परगना में किया प्रदर्शन, महंगे पेट्रोल के विरोध में जला दी बाइक. वडोदरा में भी सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, महंगे डीजल-पेट्रोल का किया विरोध. कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच मनाली में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, बेखौफ दिखे लोग. लेह में भी बढ़ी पर्यटकों की संख्या, प्रशासन से राहत मिलने के बाद परिवार के साथ पहुंचने. देश में पिछले 24 घंटे में 42 हजार 766 नए कोरोना केस सामने आए, 1206 लोगों की कोरोना से गई जान. देखें 5 मिनट 25 खबरें.