scorecardresearch
 
Advertisement

दोबारा से पैर पसार रहा है Corona, Maharashtra में हालात बेहद गंभीर

दोबारा से पैर पसार रहा है Corona, Maharashtra में हालात बेहद गंभीर

महाराष्ट्र में कल 25 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए. सितंबर के बाद एक दिन का ये सबसे ज्यादा केस है. अगर कोरोना केस में महाराष्ट्र के छह नगर निगमों की बात करें तो नागपुर, मुंबई, पुणे, नासिक, औरंगबाद और पिंचरी चिंचवड से सबसे ज्यादा केस हैं. दिल्ली में कल 607 नए केस आए हैं, जो छह जनवरी के बाद एक दिन का ये सबसे ज्यादा केस है. देखें कैसे दोबारा पैर पसार रहा है कोरोना.

More than 25 thousand new cases were reported in Maharashtra yesterday. This is the highest case of one day after September 2020. 6 municipal corporations Nagpur, Mumbai, Pune, Nashik, Aurangabad, and Pinchri Chinchwad have the highest number of cases. See how Corona is picking up pace again. 

Advertisement
Advertisement