1 मई से कोरोना टीकाकरण का तीसरा फेज शुरू हो रहा है लेकिन कुछ राज्य इसके लिए अभी तैयार नहीं हैं. देश के 3 राज्यों के मंत्रियों ने कहा है कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं. पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सरकारों ने केंद्र से इस मामले में सवाल किया है. इसके अलावा 4 राज्यों ने केंद्र से एक ही दाम पर वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग की है.
The third phase of corona vaccination is starting from May 1, but some states are not ready for it yet. The ministers of the 3 states of the country have said that they do not have enough vaccines for the third phase of vaccination. Watch this report.