scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Third Wave की दस्तक, जान हथेली पर लेकर घूम रहे लोग! देखें देश भर का हाल

Corona Third Wave की दस्तक, जान हथेली पर लेकर घूम रहे लोग! देखें देश भर का हाल

दिल्ली में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा नए मामले हैं, संक्रमितों का पॉजिटिविटी रेट 3.64 प्रतिशत है, लेकिन दिल्ली के सीएम कहते हैं कि चिंता की कोई बात नहीं है. शायद यही वजह है कि लोग मास्क, सोशिल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. स्कूल कॉलेज बंद, सिनेमा-थिएटर पर पाबंदियां, मेट्रो-बस-ऑटो के लिए अलग कानून, बाजारों में ऑड-ईवन के नियम, सब करके देख लिया. यलो अलर्ट जारी कर दिया लेकिन लोग मानने को राजी नहीं हैं. सरकार ने रोड साइट टेस्टिंग की व्यवस्था भी कर दी है. कोविड नियमों का पालन दूर दूर तक नहीं होता दिख रहा है. तीसरी लहर दस्तक के चुकी है लेकिन लोग हैं की मानने को तैयार ही नहीं. देखें ये रिपोर्ट.

More than 3 thousand new cases of the corona were registered in Delhi in the last 24 hours, the positivity rate of the infection is 3.64 percent, but the CM of Delhi says that there is nothing to worry about. Perhaps this is the reason why people are openly violating rules like masks, social distancing. The third wave is already very clone but people are not ready to accept it. Watch this report.

Advertisement
Advertisement