देश में कोविड मरीजों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है उससे कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है. महानगरों में कोरोना सबसे ज्यादा कोहराम मचा रहा है. मुंबई में एक दिन में 6 हजार 347 नए मरीजों की पुष्टि हुई है तो वहीं दिल्ली में 24 घंटे में 2 हजार 716 केस सामने आए हैं. देशभर में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 1500 के पार पहुंच गयी है. देश में कोरोना संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र में सबसे खराब हालात हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के 9 हजार 170 नए मरीज मिले हैं. इसमें बड़ी संख्या उन मरीजों की है जिनमें कोई लक्षण नहीं नजर आए हैं. केवल मुंबई की ही बात कर लें तो 30 दिसंबर को 3671, 31 दिसंबर को 5631 और अब 1 जनवरी को 6347 नए मरीज मिले हैं.
The number of corona patients is increasing rapidly in the country and this has increased the risk of a third wave. The situation is worse in the metro cities. In Mumbai, 6347 new patients have been confirmed in a day, while in Delhi, 2716 cases have been reported in the last 24 hours. The number of Omicron infected across the country has crossed 1500. Watch the full news.