डबल म्यूटेंट वेरियेंट ने भारत में जो कहर बरपाया है उससे अंदाजा लगाइये कि ट्रिपल म्यूटेंट वेरियेंट कितना खतरनाक हो सकता है. हालांकि अभी ट्रिपल म्यूटेंट वेरियेंट के असर और लक्षणों पर व्यापक शोध होने बाकी है. लेकिन जो शुरुआती रिसर्च हुआ है उसके आधार पर डबल म्यूटेंट वेरियेंट के मुकाबले ये वेरियेंट काफी घातक हो सकता है. कहा जा रहा है कि ट्रिपल म्यूटेंट वेरियेंट सबसे ज्यादा बच्चों पर अटैक करेगा. साथ ही, RT-PCR टेस्ट में ट्रिपल म्यूटेंट वेरियेंट के संक्रमण की पुष्टि होने के दर में कमी हो सकती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A World Health Organization official said Monday it is reclassifying the highly contagious triple-mutant Covid variant spreading in India as a variant of concern, indicating that it’s become a global health threat. In this video, know more about triple-mutant Covid variant.