देश में कोरोना संक्रमण के मामले में उतार चढ़ाव जारी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 13,734 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि आज के मामले कल की तुलना में कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जबकि, एक दिन पहले यानी 1 अगस्त को 16,464 मामले सामने आए थे वहीं 31 जुलाई को 19,673 नए केस दर्ज सामने आए थे.