देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं. जबकि 29 मरीजों की मौत हुई है. बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना केस के आंकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार 092 नए केस मिले हैं, जो कल की तुलना में 0.1% अधिक है. देश के पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. इन राज्यों में केरल (3,904 नए केस) पहले नंबर पर है. इसके बाद महाराष्ट्र (3,249), तमिलनाडु (2,385), पश्चिम बंगाल (1,739) और कर्नाटक (1,073) का नंबर आता है. कुल नए केसों में इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 72.25 फीसदी है. नए केसों में से 22.84 फीसदी सिर्फ केरल से सामने आए हैं.