कोरोना पर भारत का सबसे बड़ा वार शुरू हो गया है. सरकार के मेगा एक्शन प्लान के मुताबिक देश के कई राज्यों में मंगलवार को कोरोना की वैक्सीन पहुंच गई. दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीन पहुंच चुकी है. आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कैसे कोरोना वैक्शिनेशन का काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 8000 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीवन देने का काम होगा. देखें क्या बोले अरविंद केजरीवाल.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, on Thursday, said that the January 16 COVID-19 vaccination drive in the national capital will be undertaken from 81 centres. Addressing a press conference, Arvind Kejriwal talked about how vaccination drive will be implemented in Delhi.