कोरोना को हराने के लिए भारत के पास एक ही विकल्प है और वो है तेज़ रफ्तार के साथ वैक्सीन लगाना. लेकिन ये काम आसान नहीं है, देश में 1 मई से 18 साल या उससे ज़्यादा उम्र के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाना, पहाड़ को उठाने जैसा संकल्प है. इसके लिए सिस्टम को स्टील के कंधे चाहिए होंगे. पूरे भारत को टीका कैसे लगेगा? ये कठिन सवाल है और ये सवाल इसलिए उठा है क्योंकि वैक्सीन बनाने से लेकर वैक्सीन लगाने तक का पूरा तंत्र इस समय बड़े प्रेशर में है. इस समय वैक्सीन की कमी है, वैक्सीन को लेकर लोगों में थोड़ी झिझक भी है और वैक्सीन लगाने वाला इंफ्रास्ट्रक्चर भी इतने बड़े अभियान के लिए तैयार नहीं है. लेकिन इसके साथ ही समाधान की कोशिश भी हो रही है. देखें क्यों देश में घटी कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार.