पिछले 24 घंटे में 2 लाख से 95 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्थितियां लगातार बिगड़ती जा रही है. इस बीच देश में 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन की भी शुरूआत हो रही है. डॉ रणदीप गुलेरिया ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाना जान बचाने में मददगार साबित होगा, लेकिन संक्रमण न होने की गारंटी नहीं है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना बेहद जरूरी है. देखें वीडियो.
India registers over 2 lakh to 95 thousand cases in the last 24 hours. The situation is worrying. Meanwhile, vaccination of people over 18 years of age is also starting in the country from May 1. Dr Randeep Guleria said that getting the Corona vaccine would be helpful in saving lives, but infection is not guaranteed. For more information watch this video.