दुनियाभर में कोरोनावायरस वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. अभी तक कोरोना का प्रहार पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. जिसमें से 14 फरवरी तक पूरी दुनिया में लोगों को 17 करोड़ (173,377,623) डोज लगाई जा चुकी हैं. वैक्सीनेशन लगाने के मामले में पहले स्थान पर अमेरिका है, दूसरे पर चीन, तीसरे पर यूनाइटेड किंगडम और चौथे स्थान पर भारत है. भारत के बाद यूएई, इजराइल और ब्राजील जैसे देश भी इस दौड़ में शामिल हैं. वीडियो में देखें पूरा डाटा
Coronavirus vaccination has started worldwide. Out of which 17 crore (173,377,623) have been vaccinated all over the world till 14 February. In the case of vaccination, America is on the first place, China on second, United Kingdom on the third and India on the fourth place. After India, countries like UAE, Israel and Brazil are also involved in this race. Watch video.