scorecardresearch
 
Advertisement

'Vaccine पर सियासी रैक्सीन चढ़ाने वालों को संदेश', Modi के टीका लगवाने पर बोले Naqvi

'Vaccine पर सियासी रैक्सीन चढ़ाने वालों को संदेश', Modi के टीका लगवाने पर बोले Naqvi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एम्स जाकर कोरोना के टीके का पहला डोज लगवाया. इस कदम पर उनकी हर जगह प्रशंसा हो रही है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कोरोना काल के समय में संकटमोचक के तौर पर खड़े थे, यह बात पूरी दूनिया को पता है. इसके अलावा उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वैक्सीन पर सियासी रैक्सीन चढ़ाने वालों को प्रधानमंत्री का संदेश है. देखिए रिपोर्ट.

Prime Minister Narendra Modi took the first dose of the corona vaccine. Everyone is praising PM Modi's move. Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi says that that the Prime Minister was standing as a troubleshooter during the time of the Corona epidemic. Apart from this, Naqvi targeted the opposition and said that PM gave a lesson for those who are doing politics on the vaccine. Watch report.

Advertisement
Advertisement