scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Vaccination का प्लान है तैयार लेकिन लोगों का भ्रम कैसे करेंगे दूर, UP मंत्री ने बताया

Corona Vaccination का प्लान है तैयार लेकिन लोगों का भ्रम कैसे करेंगे दूर, UP मंत्री ने बताया

उत्तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अभियान का प्लान केंद्र सरकार ने बना लिया है. देश में शुरू हुए कोरोना वैक्सीन ड्राई रन की प्रक्रिया यूपी में भी चल रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि यूपी में टीकाकरण की तैयारी तो पूरी हो चुकी है लेकिन लोगों में फैले भ्रम को किस तरह से दूर किया जायेगा. देखें.

The state government has made plans to carry out the corona vaccination campaign in Uttar Pradesh. The dry run of the corona vaccine is going on in UP also. State Health Minister Jai Pratap Singh told that the preparations for vaccination have been completed, but how will the confusion among the people be removed.

Advertisement
Advertisement