कांग्रेस ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन पर सवाल खड़े किये हैं कि अभी इसके ट्रायल पूरे नहीं हुए थे लेकिन फिर भी इसे मंजूरी मिल गयी है. विपक्षी पार्टी ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय इसे लेकर शंका का समाधान करे. कांग्रेस के इस सवाल का जवाब दिया नीति आयोग के सदस्य डॉ विनोद पॉल ने. उन्होंने कहा कि ये फैसला सोच समझ कर लिया गया है, न की जल्दबाजी में.
Right after DCGI announced the approval of two vaccines in India, Congress has raised questions about it. Congress accuses that the trial of Covaxin was not finished, yet it is approved. Dr. Vinod Paul, NITI Aayog member answered Congress and said, 'his decision has been taken after thinking and not in haste.'