scorecardresearch
 
Advertisement

शुरू हो गया देश में Corona Vaccine का ड्राई रन, आखिर क्यों जरुरी है ये प्रक्रिया, जानें

शुरू हो गया देश में Corona Vaccine का ड्राई रन, आखिर क्यों जरुरी है ये प्रक्रिया, जानें

पूरे देश में आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चुका है. इसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी भाग लिया. ड्राई रन के लिए हर राज्य के अलग अलग शहरों में सेंटर बनाये गए हैं. लेकिन यहां सवाल ये खड़ा होता है कि जब वैक्सीन अभी नहीं लगाई जानी है तो आखिर इस ड्राई रन की प्रक्रिया की क्या जरूरत है. देखें.

A dry run of the corona vaccine has started in the country today. Health Minister Dr. Harsh Vardhan also participated in the process. But the question is, why this process of dry run is needed when there will be no vaccination, as of now.

Advertisement
Advertisement