ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एंथनी हार्नडेन के मुताबिक - कोरोना वायरस B1.617.2 का संक्रमण फैलने से रोकने में वैक्सीन कम प्रभावी साबित हो रही है. टीकाकरण पर बनी संयुक्त कमेटी JCVI के उपाध्यक्ष हैं एंथनी. प्रोफेसर एंथनी ने ये भी कहा- कोरोना वायरस B1.617.2 से होने वाली गंभीर बीमारी को रोकने में ये टीके कारगर साबित हो सकते हैं, पर संक्रमण नहीं रोक सकते.