भारत में कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म होता दिखाई दे रहा है. कोविशील्ड वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी देने की तैयारी चल रही है. माना जा रहा है कि नया साल भारत के लिए वैक्सीन के लिहाज से राहत की खबर लेकर आएगा. पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) में बड़े पैमाने पर कोविशील्ड की डोज तैयार की जा रही हैं. भारत में हर डोज की कीमत 500 से 600 रुपये तक हो सकती है. इसी बीच आजतक पहुंचा पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII). यहां हम आपको दिखाएंगे कि कैसे कोरोना की वैक्सीन तैयार की जा रही है. देखें सीरम इंस्टीट्यूट से ये Exclusive रिपोर्ट.