भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में 4,126 लोगों की मौत हुई है. यह संख्या मंगलवार को हुईं मौतों से कम है. मंगलवार को सर्वाधिक 4,205 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, कोरोना के नए मामले लगातार दूसरे दिन बढ़े हैं. मंगलवार को देश में कोरोना के 3,48,421 नए मामले सामने आए थे जो बुधवार के मुकाबले कम हैं. बुधवार यानी पिछले 24 घंटे में देश में 3, 62,727 नए केस दर्ज किए गए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The country has registered over three lakh 62 thousand new COVID cases in the last 24 hours. The Health Ministry has said, a total of four thousand 126 deaths have been reported in the country within 24 hours. Watch the latest update.