ICMR ने 21 राज्यों के 70 जिलों में जून-जुलाई महीने में किए गए चौथे सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट के मुताबिक देश की 67% आबादी में एंटीबॉडी डेवलप हुई हैं. यानी ये आबादी संक्रमित हो चुकी है और वायरस को बेअसर करने के लिए इन लोगों के शरीर में जरूरी एंटीबॉडी डेवलप हो चुकी हैं. सर्वे में शामिल 6 से 17 साल के आधे से ज्यादा बच्चों में भी एंटीबॉडी पाई गई हैं. इसका मतलब हुआ कि दूसरी लहर में संक्रमण ने बच्चों को भी प्रभावित किया है. देखिए देश की अन्य बड़ी खबरें.
According to the fourth national serosurvey conducted by ICMR, 67 per cent of Indians developed antibodies against the COVID-19. The latest survey has also found that more than 50 per cent of children aged 6-17 years were exposed to Covid-19 and have developed antibodies against it. Watch top news updates.