पीएम मोदी आज मिशन वैक्सीन पर हैं. देश के तीन अहम वैक्सीन केंद्रो पर जाकर पीएम वैक्सीन विकसित करने की दिशा में हुई प्रगति की जानकारी ले रहे हैं. प्रधानमंत्री भारत बायोटेक जाकर वैक्सीन से जुड़ी सारी जानकारी और अपडेट लेंगे. इससे पहले पीएम ने अहमदाबाद के जायडस बायोटेक पार्क का दौरा किया. वहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन के हर पहलुओं का जाना समझा. जायडस की वैक्सीन देसी है और ये ट्रायल के दूसरे चरण में है. हैदराबाद के बाद मोदी पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट जाएंगे. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.